Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

SDO त्रिपाठी ने पत्रकार को गाली दी,जातिगत दुर्व्यवहार किया,थाने में हुई शिकायत

जीपीएम/कोरबा। जिले के मरवाही वनमण्डल में पदस्थ रहे और वर्तमान में कोरबा जिले के कटघोरा वन मण्डल में एसडीओ पदस्थ संजय त्रिपाठी द्वारा कल पत्रकार के साथ जातिगत टिप्पणी कर अभद्र व्यवहार किया गया।

गौरेला के पत्रकार राकेश सोनवानी अपने निजी कार्य हेतु मरवाही वनमण्डल में गए थे। इस दौरान वह अपने परिचित वन कर्मी परमेश्वर गुर्जर,पार्थ अग्रवाल,शिव गुर्जर से बात कर रहा था। उसी समय संजय त्रिपाठी चल रही जांच में बयान देने कार्यालय पहुंचे थे। त्रिपाठी द्वारा पत्रकार को देखकर जातिगत गाली देते हुए बोला गया की तू मेरे खिलाफ समाचार चलाता था, आज मैं तेरे को जिंदा जाने नहीं दूंगा। त्रिपाठी और उसका ड्राइवर मारने के लिए लपके और राकेश से मारपीट किये तो परमेश्वर ने बीच- बचाव किया तब राकेश जान बचाकर भागा और गौरेला थाना में इसकी सूचना दी। संजय त्रिपाठी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है।