Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

स्मार्टफोन के लिए पत्नी बेची:17 साल के पति ने 26 साल की पत्नी को 2 लाख में बेचा, पुलिस ने 55 साल के शख्स से छुड़ाया

स्मार्टफोन के लिए पत्नी बेची:17 साल के पति ने 26 साल की पत्नी को 2 लाख में बेचा, पुलिस ने 55 साल के शख्स से छुड़ाया

ओडिशा में पैसों के लिए पत्नी को बेचने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालांगिर जिले के बेलपड़ा में 17 साल के नाबालिग राजेश राणा ने 1 लाख 80 हजार रुपए में अपनी पत्नी को राजस्थान के 55 साल के शख्स को बेच दिया।

बेलपड़ा के इंस्पेक्टर बुलु मुंडा ने बताया कि 26 साल की महिला को किसी तरह खरीदने वाले व्यक्ति से बचाया। राजेश ने उसे राजस्थान के बारां जिले में बेचा था। पुलिस को महिला को बचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिला को रेस्क्यू करने आई पुलिस को ग्रामीणों ने रास्ते में रोक दिया। उनका कहना था कि उन्होंने महिला को पैसे देकर खरीदा है। बेलपड़ा पुलिस की टीम राजस्थान के बारां में पहुंची और महिला को खरीदने वाले 55 वर्षीय शख्स से उसे छुड़ाया।

शादी के एक महीने बाद ही बेचा

दोनों की शादी इस महीने जुलाई में ही हुई थी। पति ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए पत्नी को अगस्त में ईंट भट्‌टे में काम करने के लिए राजी कर लिया। दोनों रायपुर के रास्ते झांसी पहुंचे। राजेश ने सारे पैसे स्मार्टफोन खरीदने और खाना खाने में खर्च कर दिए। इसके बाद बाद वह अपने गांव लौटा और परिवार को लड़की के भाग जाने की झूठी कहानी सुनाई।

महिला के परिवार ने राजेश की कहानी मानने से इनकार कर दिया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड निकलवाए तो उन्हें राजेश की कहानी में गड़बड़ नजर आई। पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने पत्नी को बेच दिया है। इसके बाद बालांगिर पुलिस की एक टीम बारां पहुंची और महिला को आजाद कराया। पुलिस ने 17 वर्षीय राजेश को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि महिला को उसे माता-पिता के पास भेज दिया गया है।