Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

फर्जी एक्जिट पोल ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कनें, जीत-हार को लेकर लग रहे दांव, सट्टा बाजार भी गर्म

कोरबा। विधान सभा चुनाव से पहले जहां राजनितिक सरगर्मिया तेज थी अब चुनाव खत्म हो गया, पर अनिश्चितता बरकरार है। जीत-हार को लेकर दांव लगना शुरू हो गया है। सट्टा बाजार भी गर्म होता जा रहा है। सट्टा बाजार में कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा दांव लग रहे हैं। हालांकि भाजपा के लोग भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। शनिवार को सुबह से लेकर रात तक लोग सिर्फ चुनावी चर्चा करते रहे। वहीं प्रत्याशी भी मीडिया कर्मियों को फोन कर अपनी स्थिति की टोह लेते रहे। लगातार प्रसारित किए जा रहे फर्जी एक्जिट पोल ने भी दोनों दलों की धड़कन बढ़ा दी है। किसी एक्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के करीब दिखाया जा रहा है, तो किसी में कांग्रेस को।

कोरबा, कटघोरा पर पूरे छत्तीसगढ़ की नजर

मतदान के बाद से शनिवार को दिनभर सबसे ज्यादा चर्चा कोरबा, और कटघोरा विधानसभा को लेकर होती रही। कोरबा, कटघोरा को हाईप्रोफाइल सीट माना जाता है, जिन दोनो सीटो पर पूरे राज्य की नजर है। कोरबा से राजस्व मंत्री कांग्रेस से तो भाजपा से लखनलाल के बीच मुकाबला हुआ। कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर और प्रेमचंद पटेल के बीच कांटे की टक्कर रही, हालांकि दोनों दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कोरबा, कटघोरा को लेकर सट्टा बाजार बेहद गर्म है।