Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आरोप बेबुनियाद, वनपाल की छवि धूमिल करने का प्रयास

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग मरवाही में शिकायतों का दौर जारी है, जहां भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियो की शिकायत न कर ईमानदार, कर्मठ अधिकारियो की शिकायत कर माहौल खराब किया जा रहा है,जिसका मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है, जहां लगातार स्वच्छ अधिकारियो की छवि को खराब करने की कोशिश कुछ लोगो के द्वारा की जा रही है

दरअसल मामला मरवाही वनमंडल का है जहां एसडीओ अधिकारी मोहर सिंह मरकाम एवं वनपाल शिवशंकर तिवारी के लाखो रुपए गबन का फर्जी आरोप लगाया गया है और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से इनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, आरोप राशि गबन करने का लगाया गया है , जबकि आपको बता दे की वन विभाग में एसडीओ और वनपाल को किसी प्रकार का वित्तीय पॉवर नही होता है ,ना ही विभागीय अकाउंट होता है, ना ही कैश बुक होता है और ना इनको चेक काटने का अधिकार होता है ना ही राशि आहरण करने का तो फिर इनके द्वारा राशि गबन कैसे किया जा सकता है , इससे इतना तो साफ प्रदर्शित हो रहा है की इनके ऊपर लगा आरोप कही न कही निजी स्वार्थ को साधने के लिए किया गया है,

वही इस पूरे मामले को स्पष्ट करते हुए एसडीओ और वनपाल ने बताया की आरोप लगाना एक आम जनता का अधिकार होता है, जांच की मांग करना उचित है परंतु लिखित शिकायत करने के बाद जब तक उसका निर्णय नहीं आता तब तक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से छवि खराब करने की कोशिश करना उचित नहीं है , और विभाग में एसडीओ और वनपाल को किसी प्रकार का वित्तीय पॉवर नही होता है तो गबन करने का तो सवाल ही नहीं उठता है , जितने भी आरोप है सभी तथ्यहीन और निराधार है,