ठेकेदारों के घर कैसे मनेगी दीपावली, जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए ठेकेदार
ठेकेदारों के घर कैसे मनेगी दीपावली, जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए ठेकेदार
कोरबा: मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत् कार्य का नही हुआ है भुगतान जिसकी वजह से ठेकेदार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है,
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना जतन योजना में कोरबा जिले के ठेकेदारों से करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य करवाया गया है , उसके बावजूद महीनों बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है , जिससे आज जिले के ठेकेदार लामबंद हो गए है और आज जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाकी भुगतान को करवाने की मांग कर रहे है,

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है मुख्यमंत्री जतन योजना में स्कूलो का जीर्णोधार निर्माण कराकर हस्तानांतरण विभाग को 3 महीने पहले किया जा चुका है, परंतु उसके बाद भी ठेकेदारों का 15 करोड़ से ज्यादा का भुगतान विभाग नही किया गया है,जिससे हम सभी ठेकेदारों को आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, ऐसे में हम मजदूरों तथा सामग्री प्रदाय कर्ता को भुगतान नहीं कर पा रहे है जिससे मजदूरों के विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है,

