Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

कटघोरा विधानसभा में महतारी वंदन योजना के नाम पर ठगी.. भाजपा कार्यकर्ता फॉर्म भरवा कर रहे अवैध वसूली

कोरबा: कटघोरा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज है, कटघोरा विधानसभा से भाजपा हारने की कगार पर है जिसका अंदाजा होते ही भाजपा कार्यकर्ता अब ठगी पर उतर आए है ,बता दे की

महतारी वंदन योजना में पंजीयन के नाम से भाजपा कार्यकर्ता (जालसाजों) ने लोगों को लाखों को चूना लगा दिया। जालसाज भाजपा के कार्यकर्ता फर्जी योजना के नाम पर जमकर ठगी कर रहे है , प्रति महीने 1000 रुपए का लालच देकर 100 रुपए प्रति फॉर्म ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी से वसूली कर रहे है,

दरअसल कटघोरा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता या भाजपा कार्यकर्ता बनकर महतारी वंदना योजना अंतर्गत फॉर्म को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो से भरवा कर 100 रुपए वसूली जा रही है,इस मामले में श्याम बाई कंवर ग्राम राल ने लिखित शिकायत कर बताया है की कटघोरा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा कर 100 रुपए की वसूली कर रहे है,

महतारी वंदन योजना में पंजीयन फॉर्म के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी को अंजाम दिया जा रहा है महीने में 1000 रुपए आएगा का लालच देकर जमकर वसूली की जा रही है भोले भाले ग्रामीण लोगो से उनके आधार नंबर, बैंक खाता ,पैन कार्ड की जानकारी ली जा रही है जिसके बाद उनके खाते से रकम गायब होने जैसी बात भी खुलकर सामने आने लगी है,

भाजपा कार्यकर्ता कर रहे ठगी , निर्वाचन में कड़ी कार्यवाही की मांग,

कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोरेलाल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता महतारी वंदन योजना में पंजीयन के नाम पर महिलाओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता ले रहे है जिससे बड़ी ठगी की आशंका है ,ये सब फॉर्म फर्जी है किसी प्रकार की योजना नही है , ये फॉर्म लुभावने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता इस तरीके से फर्जीवाड़ा कर रहे है अगर ऐसी योजना होती तो केंद्र से इसके लिए निर्देश जारी किया जाता है ,, गोरेलाल ने बताया कि योजना बनी ही नहीं है केवल भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए ठगी कर रहे भाजपाई कार्यकर्ता जो की खुल्लम खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन है इसमें जल्द ही निर्वाचन में शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी