Skip to content
कोरबा। कटघोरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर को श्रमिक यूनियन इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण ने समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस ही भरोसे की सरकार है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी जोर की आजमाइश लगा रहे है। इस कड़ी में कटघोरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरने का विश्वास दिला रहे हैं।

आज उन्होंने गेवरा परियोजना में श्रमिक संगठन के साथ बैठक कर उन्हें एक बार फिर भारी मतों से जीत दिलाने की बात कही। पुरुषोत्तम कंवर को इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार गांव गरीब के हितो को ध्यान में रखने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ बेचने की काम करती है, जबकि कांग्रेस श्रमिक की बात करते हुए उनके साथ विकास की बात करती है। श्री सिंह ने कहा की पुरुषोत्तम कंवर को फिर से चुनाव जीतना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है।