Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

कांग्रेस की सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों की हितैषी सरकार: पुरूषोत्तम कंवर,

कोरबा: कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर का सघन जनसंपर्क लगातार जारी है। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव पहुंचकर घर-घर भेंट मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं।

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मड़वामहुआ , लोतलोता , धनरास, छुरीखुर्द , गांगपुर , बिसनपुर , सलोरा, पण्डरीपानी , डिंडोलभाठा , छिरहुट में जनसंपर्क करते हुए पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों की हितैषी सरकार है। किसानों के उत्थान और उनके उपज का बेहतर मूल्य कांग्रेस की सरकार ने दिया है। फिर से सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा है। कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के लोक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।

आज राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा अपने पुराने खेलों को खेलने लगे हैं। युवाओं में बेरोजगारी को दूर करने के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। युवा बेरोजगारों को प्रतियोगी की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए व आर्थिक मदद हेतु बेरोजगारी भत्ता की योजना शुरू की गई है। वनोंपज तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी सरकार ने बहुत कुछ किया है और फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके लिए योजनाओं को लागू किया जाएगा।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने कई योजनाएं प्रारम्भ की हैं जिनका लाभ मिल रहा है। कटघोरा विधानसभा में कांग्रेस का विधायक और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने की अपील करते हुए समर्थन मांगा। गांव-गांव पहुंच रहे कंवर को अच्छा समर्थन प्राप्त हो रहा है। जगह-जगह इनका स्वागत कर भूपेश बघेल पर फिर से भरोसा जताने का आश्वासन लोग दे रहे हैं।