Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

“उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में मरवाही से शामिल हुई आदिवासी नेत्री अर्चना पोर्ते…

“उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में मरवाही से शामिल हुई आदिवासी नेत्री अर्चना पोर्ते…

रायपुर; छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” बुधवार को राज्यपाल अनुसूइया उईके के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में मरवाही से आदिवासी कांग्रेस नेत्री अर्चना पोर्ते शामिल हुई। राज्यपाल अनुसुईया उइके उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में विधायक संतराम नेताम, अजय चंद्राकर को उत्कृष्ट विधायक सम्मान प्रदान किया। वहीं प्रिंट मीडिया से पत्रकार यशवंत धोटे और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार जुल्फीकार अली व कैमरामैन शशिकांत वर्मा को उत्कृष्टता सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आयोजित हुआ था। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय दायित्वों को परिमार्जित करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट विधायक और उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार को सम्मानित करने का यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा है।कार्यक्रम के प्रारंभ में विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

राज्यपाल ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएम को दी बधाई

राज्यपाल उइके ने अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के रूप में डा. चरणदास मंहत के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी और निर्बाध रूप से सदन के संचालन के लिए उनकी कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को दादा बनने पर शुभकामनाएं दी और नवआगंतुक के स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही राज्यपाल ने नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम को भी बधाई दी।