Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

युवा कांग्रेस ने हसदेव विभाग द्वारा करवाये जा रहे जमीन कब्जे कि किया शिकायत एव कार्यवाही की मांग….

युवा कांग्रेस ने हसदेव विभाग द्वारा करवाये जा रहे जमीन कब्जे कि किया शिकायत एव कार्यवाही की मांग…..!

कोरबा: युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा एव युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में हसदेव विभाग द्वारा मिलींभगत करके जमीन शासन के जमीन को कब्जा करवा कर कॉम्प्लेक्स बनवाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है……!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है की हसदेव दर्री बराज के समीप बगल में पूर्व में उद्यान के रूप में था परंतु जबसे पुल का निर्माण प्रारम्भ किया गया तब तो उस जगह पर समान रखने का जगह बनाया गया फिर राखड़ डलवा कर उसको कब्जा करके काम्प्लेक्स का निर्माण कर दिया गया है सोचनीय विषय है कि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही भी नही किया जा रहा है….

हमारे द्वारा मांग किया गया है की मामले को संज्ञान में लेकर जांच करके उचित कार्यवाही करें….!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव जय किशन पटेल,कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,दिपेस कुमार और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे….!