Monday, October 27, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़

कोरबा: पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ भी उतरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ भी उतरे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

 

 

कोरबा:  जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में अधिकारी-कर्मचारी के बाद अब सरपंचों ने मानदेय में वृद्धि और पेंशन की माँग की है। सरपंच निधि बढ़ाने, अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन समेत तेरह सूत्रीय माँगों के समर्थन में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इस संबंध में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद काम बंद, कलम बंद के तहत पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सरपंचों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के सारे विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं।

एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन..

उल्लेखनीय है कि महंगाई और आवास भत्ता की माँग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी की ओर से किये जा रहे हड़ताल के बाद अब सरपंच संघ ने भी अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद, कलम बंद के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। इस संबंध में सरपंच संघ पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक ने एसडीएम नंदजी पांडेय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरपंच की होती है।

इसके लिए सरकार को समस्त पंचायतों में दस लाख रुपए की सरपंच निधि प्रदान की जाए। इसके अलावा सरपंचों के मानदेय में वृद्धि, पेंशन के तौर पर दस हजार, नक्सलियों के मारे जाने पर बीस लाख की आर्थिक सहायता, पचास लाख तक के कार्य की एजेंसी पंचायत हो, अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन, धारा 40 में संशोधन, मनरेगा निर्माण कार्य में चालीस प्रतिशत अग्रिम राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दो लाख करने समेत अन्य कई माँग सरपंच संघ ने की है।

मांग पूरा नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन..

सरपंच संघ ने अपनी सारी माँगों को जायज ठहराते हुए कहा कि राशि के अभाव में पंचायत के सारे विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। 15वाँ वित्त योजना के तहत पंचायतों को मिलने वाली राशि में से एक चौथाई हिस्सा जनपद पंचायत और जिला पंचायत को आवंटित कर दिया जा रहा है। इसकी वजह से 15वें वित्त की पूरी राशि पंचायत को नहीं मिल रही है। इससे पंचायत के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। इस संबंध में सरपंच संघ ने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष तेरह मांगें रखते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।

अब सरकार जब तक हमारी जायज माँगों को नहीं मानती ये आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सरपंच संघ के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शोभरण सिंह श्याम, सचिव मनोहर सिंह श्रोते, उमेश्वर सिंह आर्मो, उपाध्याक्ष मनोज बाई, मीडिया प्रभारी सुरेश पोर्ते, दिलेश्वर सिंह, ललित कुमार, रमाकांत, विक्रय सिंह, राजकुमारी कंवर, राकेश सिंह कंवर, लता, रानी, रामेश्वर, रजनी, संतोषी तथा सरपंच उपस्थित थे।