Monday, October 27, 2025
Latest:
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

सेजस मरवाही को 15 अगस्त में उत्कृष्ट बैंड वादन के लिए चुना गया, विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्कूल पहुंचकर दिया पुरस्कार..

सेजस मरवाही को 15 अगस्त में उत्कृष्ट बैंड वादन के लिए चुना गया, विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्कूल पहुंचकर दिया पुरस्कार..

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही को उनके पासिंग आउट परेड में उत्कृष्ट बैंड वादन के लिए शील्ड, प्रशस्ति पत्र सहित अन्य इनाम दिया गए। यह इनाम मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आज सुबह स्वामी आत्मानंद स्कूल मरवाही में जाकर शिक्षक, शिक्षिकाओ सहित बैंड वादन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हाल में ही स्थापित यह नवीन शैक्षणिक संस्था भी अब प्रगति के नित नए सोपान व आयाम गढ़ रही है।सीमित संसाधनों के बावजूद भी यहां के विद्यार्थी नए कीर्तिमान रचने को आतुर हैं। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य, वाद्य वादन सहित अन्य रचनात्मक कार्यों आदि में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है जो कि विद्यार्थियों के साथ साथ समाज के लिए भी एक शुभ संकेत है ।