Monday, October 27, 2025
Latest:
पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

DFO मरवाही ने की सर्जरी: लिपिक राममोहन यादव को कार्यालय गौरेला से हटाया .

DFO मरवाही की सर्जरी: लिपिक राममोहन यादव को कार्यालय गौरेला से हटाया..

 

 

योगेश यादव सहायक ग्रेड 3 को प्रभार देने के आदेश जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमण्डल में डीएफओ दिनेश पटेल की एक और कार्यवाही देखने को मिल रही है जहां मरवाही वन मंडल के दोनो SDO कार्यालय पेंड्रा एवम गौरेला में 15 वर्षो से कब्जा जमाए लिपिक राममोहन यादव को आखिरकार गौरेला के प्रभार से हटा दिया गया है। वही गौरेला SDO कार्यालय में लिपिक योगेश यादव को गौरेला रेंज के अतिरिक्त SDO कार्यालय का प्रभार दिया गया है लगातार खबरों के माध्यम से इस मामले को उठाया जा रहा था जिसमे DFO मरवाही ने तत्काल एक्शन लेते हुए राममोहन को एक ही कार्यालय पेंड्रा उपवनमण्डल का कार्य देखने संबंधी आदेश जारी किया गया । बता दे की डीएफओ के इस कार्यवाही से वर्षो से जमे कार्यालयीन स्टाप में खलबली मच चुकी है ।डीएफओ दिनेश पटेल भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए जाने जाते है जिससे अब लगने लगा है की अधिक समय से जमे या विवादित कर्मचारियों की छुट्टी लगभग तय है!