Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : दो आदिवासी स्कूली बच्चियों की पानी मे डूबने से मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव शोकाकुल परिवार से मिलने नगवाही पहुंचे…

मरवाही विधायक माननीय डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के ग्राम नगवाही पहुंचे। यहाँ उन्होंने कल दो आदिवासी बच्चियों के पानी मे डूबने से हुई मौत पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया और उन दोनों परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। विधायक डॉ केके ध्रुव ने उन दोनों आदिवासी बच्चियों के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।ज्ञात हो कि कल नगवाही ग्राम के दो आदिवासी बच्चियां रीना पोर्ते पिता कुशल सिंह पोर्ते उम्र 9 वर्ष जो कि कक्षा तीसरी में पढ़ती थी वही दूसरी बच्ची मेघना उदय पिता पूरन सिंह उम्र 9 वर्ष कक्षा तीसरी में ही पढ़ती थी,स्कूल से छुट्टी के बाद खेत की ओर खेलने गए थे वही पास के ही गड्ढे में पानी भरा था। खेलते खेलते दोनों अचानक उसी गड्ढे के पानी मे डूब गए और उनकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव शोक संतप्त परिवार से मिलने नगवाही पहुँचे और शोकाकुल परिवार को हरसभंव मदद का आश्वासन दिए।विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपनी शोक संवेदना में दोनों परिवार के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया।