Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़जुर्म

किस्से:-टाइन सेंटर से देवर संग भाभी फरार, प्रेम प्रसंग का मामला थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने की मामले की पुष्टि की

बिलासपुर।लखनऊ से बिलासपुर के ग्राम सैदा शासकीय स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिक के परिवार से देवर अपने ही भाभी को लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.

ग्राम पंचायत सचिव ने सकरी थाने में देवर संग भाभी की फरार होने की रिपोर्ट लिखाई है.

मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है. सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने की मामले की पुष्टि की है.