Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस का मानवीय चेहरा पुनः सामने आया, सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को 112 की मदद से भेजा गया अस्पताल

रितेश गुप्ता
जिला:-गौरेला पेंड्रा मरवाही

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही::- सड़क पर वाहन नियंत्रित गति से चलाना मानव जीवन को सुरक्षित करता है। अनियंत्रित गतिमानव जीवन को संकटापन्न स्थिति में ला देती है। वहीं समय पर उपचार नही मिलने पर कभी-कभी जान से हाथ धोना पड़ता है।

मामला है गौरेला पेंड्रा मरवाही का जहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक महेश उरांव जो कि शासकीय कार्य से खुरपा से वापस आ रहे थे।बरवाला नरौर के पास मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार हीरो होंडा cg106236 में सवार दो नवयुवक पुल से टकराकर गंभीर हालत में रोड किनारे पड़े थे। वहीं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होकर नाले के नीचे पड़ी थी घायलों के नाम पूँछने पर हेतराम पनिका और चेतन काशीपुरी निवासी पडखुरी का बताए।

मौके स्थति को देखते हुए आरक्षक महेश उरांव के द्वारा तुरंत 112 डायल कर सहयोग हेतु बुलाया व उन दोनों नव युवकों को 112 के पहुंचने पर पेण्ड्रा अस्पताल हेतु रवाना किया , इस तरह पुलिस जवान द्वारा सेवा की मिशाल पेश की गई।