Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

रायगढ़ : DSP की गाड़ी की चपेट में आने से ट्यूशन छात्र की मौत, कार चालक की लापरवाही से घटी दुर्घटना

रायगढ़/रितेश गुप्ता :-रायगढ़ में एक कार चालक की लापरवाही से छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का नाम लव मोदी है। घटना तब घटी जब लव ट्यूशन से पढ़ाई कर अपने घर वापस लौट रहा था।

दरअसल लव ट्यूशन से पढ़ाई पूरी कर जब साईकल से घर की ओर लौट रहा था तभी सड़क किनारे खड़ी दुर्घटनाकारित कार के ड्रायवर ने बग़ैर व्यू मिरर देखे कार का गेट खोल दिया। अचानक कार का गेट खुलने की वजह से लव उससे जा टकराया और साईकल सहित सड़क पर गिर गया। जिस वक्त वह गिरा उसी वक्त वहाँ से तेज रफ्तार से एक बोलेरो वाहन गुजर रही थी जिसकी चपेट में लव आ गया। इस दुर्घटना में लव गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल लव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि जिस गाड़ी से लव की जान गई वो गाड़ी आर्म फोर्स के DSP की है।

यह पूरा घटनाक्रम सड़क के दूसरे किनारे लगे CCTV में कैद होग गया

देखे वीडियो: