Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

छत्तीसगढ़ निगम मंडल आयोग मे नियुक्ति को लेकर कल हो सकता है एलान कोरबा से प्रशांत मिश्रा को मिल सकती है जगह-सुत्र

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार निगम-मंडलों के लिए नेताओं की दावेदारी चल रही थी । लगातार कयास लगाये जा रहे थे कि लिस्ट इस दिन आएगा…इस दिन आएगा।लेकिन अब लिस्ट का इंतजार खत्म होने वाला है । प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कल शाम अचानक छत्तीसगढ़ पहुँचे हैं।यहाँ कल रात ही पी एल पुनिया ने प्रदेश के नेताओं के साथ लंबी चर्चा की है । लंबी चर्चा के बाद 11 नामों पर सहमति बनने की बात सामने आ रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन 11 नामों पर फिलहाल सहमति बनी है उनकी घोषणा कल होगी । लिस्ट में जिन 11 नामों को शामिल किया गया है उनमें गौ सेवा आयोग, आरडीए ,युवा आयोग ,श्रम विभाग जैसे विभाग हैं , जिनपर लगभग सहमति बन चुकी है।नामों की घोषणा कल 22 जून को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
महंत रामसुंदर दास को गौ सेवा आयोग का जिम्मा दिया जा सकता है क्योंकि महंत को लंबा अनुभव है। पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं।ऐसे में संस्कृत या गौ सेवा आयोग की जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी। कल उनके नाम का एलान होना फाइनल है ।
पी एल पुनिया के नजदीकी सन्नी अग्रवाल को श्रम आयोग की जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही जा रही है ।
शिव सिंह ठाकुर को आरडीए का जिमा दिए जाने की बात चल रही है ।कल उनके भी नाम का एलान हो सकता है ।
घनश्याम राजू तिवारी को युवा आयोग दिए जाने की बात सामने आ रही है ।
मीडिया संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, विनोद तिवारी, सुरेंद्र शर्मा , किरणमयी नायक ,अटल श्रीवास्तव,विभा साहू,नरेश डाकलिया,प्रशांत मिश्रा, के नामों का एलान कल हो सकता है ।
सूत्र बताते है कि राज्य के सभी 5 संभाग से नाम रखे जाएंगे ।
हो सकता है 2 से 3 चरणों में इन नामों का एलान हो