Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

नवागंतुक तहसीलदार का स्वागत एवं न्यू वर्तमान तहसीलदार का विदाई समारोह प्रेस क्लब गेवरा दीपका के द्वारा किया गया

गेवरा दीपका :- नितेश शर्मा 

दीपका तहसीलदार शशि भूषण सोनी का विदाई समारोह एवं नव पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव का स्वागत समारोह का आयोजन प्रेस क्लब दीपका के द्वारा स्नेह मिलन में किया गया कार्यक्रम में शशि भूषण सोनी के द्वारा करोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की गई तनवीर अहमद और अरुनीश तिवारी ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नए तहसीलदार का स्वागत किया मंच संचालन शाजी थामस के द्वारा किया गया अध्यक्षता सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में समारोह आयोजित की गई कार्यक्रम में तहसीलदार ने प्रेस के द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए सहयोग की सराहना की कार्यक्रम में राजेश साहू वाहिद सिद्दीकी, मनोज महतो रामकुमार कंवर विष्णु प्रसाद द्विवेदी अशोक यादव और नितेश शर्मा गजेंद्र राजपूत हेमंत सोनी हमराज राव के साथ क्षेत्र के सभी सम्माननीय पत्रकार मौजूद रहे