Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

विकासखंड स्तरीय हस्तपुस्तिका निर्माण, पठन कौशल, लेखन कौशल ,गणितीय कौशल ,विज्ञान के प्रयोग प्रतियोगिता का आयोजन

रितेश गुप्ता/पेंड्रा :: आज दिनांक 27/09/2021 को पढ़ाई तुहार द्वार अंतर्गत विकासखंड स्तरीय हस्त पुस्तिका निर्माण, पठन कौशल, लेखन कौशल ,गणितीय कौशल ,विज्ञान के प्रयोग प्रतियोगिता का आयोजन किया था .. जिसमें डाइट पेंड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प, विकास खंड शिक्षा अधिकारी  एस एन साहू ,विकासखंड स्रोत समन्वयक  प्रवीण श्रीवास एवं डाइट परिवार सम्मिलित हुए इस प्रतियोगिता में सभी संकुलों से चयनित छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्राथमिक शाला पड़रिया  की छात्रा आंचल काशीपुरी ने हस्त पुस्तिका निर्माण में प्रथम स्थान एवं पठन कौशल में द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला कन्या झाबर की छात्रा ने गणितीय कौशल में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं विकास खंड का नाम गौरवान्वित किया है

इसमें स्कूलों के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए इससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और बच्चो चहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है!!