Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

बद्रीनारायण मीणा ने संभाला बिलासपुर आईजी का पदभार, कहा- साइबर ठगी के मामलों में गंभीरता से होगी कार्यवाही

बद्रीनारायण मीणा ने संभाला बिलासपुर आईजी का पदभार, कहा- साइबर ठगी के मामलों में गंभीरता से होगी कार्यवाही

बिलासपुर; आईपीएस बद्रीनारायण मीणा ने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का प्रभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए मीणा ने कहा जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, साथ ही रेंज के सभी जिलों में फ्रेंडली पुलिसिंग हो इस पर जोर दिया जाएगा। अपराधियों में पुलिस का खौफ हो और अपराधों पर नियंत्रण हो इसका प्रयास किया जाएगा।

मीणा ने कहा कि इस समय सर्वाधिक मामले साइबर अपराधों के सामने आ रहे हैं। लोग झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे मामलों में गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कारोबार पर नकेल कसी जाएगी। जुआ सट्टा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।