Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

45 फीट गहरे कुएं से गिरा था 6 फीट का अहिराज.. जितेंद्र सारथी की टीम ने बचाई उसकी जान।

_सिमरन गार्डिया_

 

कोरबा_45 फीट गहरे कुएं से गिरा था 6 फीट का अहिराज.. जितेंद्र सारथी की टीम ने बचाई उसकी जान।

अक्सर आप लोगों ने देखा होगा गहरे गड्ढे में कई बड़े जानवर गिर जाते हैं जिसकी मौत तक हो जाति हैं ,ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर कुएं खुले होते है जो दीवाल से घिरे भी नही होते जिसमे अक्सर कोई न कोई जानवर गिर जाता हैं, बाकी जानवर हो तो निकाल भी लाया जाय पर वही जहरीला सांप हो तो भला किसकी मजाल उसे निकाल सकें उसके लिए रेस्क्यू की मदद लेनी पड़ती हैं ऐसा ही मामला सामने आया है जो ग्राम भूलसीडीह का हैं जहा एक व्यक्ति के कुएं में कुछ दिनों से अहिराज सांप गिरा हुआ था जिसके कारण वो लोग बहुत डरे सहमे रहते थे उनका मानना था कि देर सवेरे साप कैसे भी कर के निकल जाएगा पर देखते ही देखते 4 दिन हो गए, थक हार के गांव वालों ने स्नेक रेस्क्यू टीम (वन विभाग सदस्य) प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेंद्र अपने के टीम के साथ गांव पहुंचे, फिर उन्होने पहली उसकी योजना बनाई की किस तरह बाहर निकाला जाएगा पूरी योजना बनने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया जिसमें जितेंद्र सारथी ने राजू बर्मन को नीचे भेजने का फैसला लिया क्यों की राजू का वजन कम था जो नीचे पहुंचाने वाली रस्सी और बास को सह लेने में सक्षम था फिर धीरे धीरे नीचे पहुंचने पर टांग के मदद से साप को बाहर निकाला गया तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली, और सभी को अहिराज सांप की जानकारी दी साथ ही साप दिखते ही सूचना देने की बात कहीं गई।

*जितेंद्र सारथी ने बताया* यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत ही खतरनाक था एक छोटी सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती थीं , पर जिंदगी में कभी कभी रिस्क लेने भी पड़ता हैं, टीम वर्क बहुत महत्वपूर्ण होते हैं साथ ही सूझ बूझ के काम करना और दिमाग को शांत रखना, हम हर पल समाज के साथ इन जीवों के लिए समर्पित रहेगें।