Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कलेक्टर बंगले सहित निकले आधा दर्जन सांप… सर्प मित्र लगातर कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन।

कलेक्टर बंगले सहित निकले आधा दर्जन सांप… सर्प मित्र लगातर कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन।

बारिश के दूसरे दिन भी आधा दर्जन सांप निकले हैं, जिसको रेस्क्यू टीम ने लगातर जाकर रेस्क्यू किया, जहा आम क्षेत्रो मे साप निकलने की सूचना मिलती रहीं वहीं कलेक्टर बंगले में उस समय काम कर रहे लोग डर गए जब किचन के तरफ़ एक सांप चला आ रहा था, जिसको देख काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए जिसके तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी जिसके बाद जितेंद्र बंगले पर पहोच धमना सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, ऐसे ही आज बारिश के दूसरे दिन भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों में सांप निकलने की सूचना जितेंद्र सारथी को मिलते रही और वो रेस्क्यू करते रहें, जिसमें अजगर, कोबरा, धमना, डोडिया मिला वही एक तरफ़ सर्प दंश की घटना दर्री क्षेत्र प्रगति नगर में क जिसके तुरंत बाद बच्ची को एनटीपीसी हस्पताल लेजाया गया फिर जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच साप का रेस्क्यू किया और डॉक्टर से बात कर साप की जानकारी दी पर अच्छी बात ये रही कि वो जहरीला सांप नहीं था जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने बच्ची को डिस्चार्ज कर देने को कहा फिर बच्ची को घर लाया गया। जिले में आज लालुराम कॉलोनी, मिशन रोड, सीएसईबी, दर्री और कलेक्टर बंगले में रेस्क्यू किया गया।