Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

वार्ड क्रमांक-44,कैलाश विहार दर्री के कांग्रेस पार्षद सुनील आर के पटेल ने अपने पार्षद निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति निगम को प्रदान की है.

कोरबा। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। इस कड़ी में वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद सुनील आर के पटेल ने पार्षद निधि से एक लाख और एक माह के मानदेय देने की स्वीकृति दी हैं।

नगर पालिक निगम, कोरबा अंतर्गत वार्ड क्रमांक-44,कैलाश विहार दर्री के कांग्रेस पार्षद सुनील आर के पटेल ने अपने पार्षद निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति निगम को प्रदान की है. श्री पटेल ने बताया कि इस संबंध में विगत दिनों राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय से एक पत्र जारी हुआ था जिसमें निगम के महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से भी राशन सामग्री क्रय करने हेतु अनुमति दी गयी है. उक्त संदर्भ में ऐसे लोग जो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावशील कर्फ्यू और लाकडाउन में फंसे हुए हैं तथा गरीब, बेसहारा और अति जरूरतमंद हैं उन्हें राशन सामग्री क्रय कर वितरण करने हेतु पार्षद श्री पटेल ने अपने वर्ष 2020 – 21 की पार्षद निधि से उक्त एक लाख रुपए की स्वीकृति संबंधी पत्र निगम आयुक्त को सौंपा है. पार्षद ने निगम एवं अन्य राशन किट वितरण कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों से यह भी आग्रह किया है कि राशन किट अति जरूरतमंद, बेसहारा, एकल, निराश्रित, परित्यक्ता आय का कोई साधन नहीं रखने वाले विधवा और इस तरह के जरूरतमंद परिवारों को ही वितरण किया जाए. राशन वितरण में निरंतरता भी जारी रखी जाए ताकि जरूरतमंद को समय-समय पर सहायता उपलब्ध हो सके।