Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

*2019 से लुकाछिपी का खेल खेल रहे जघन्य हत्या के आरोपी को आखिरकार कोरबा पुलिस ने धर दबोचा*

एक आरोपी 2019 गायब था जिस पर यह आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राठ डंडे लाठी से एक घटना को अंजाम दिया है और उस आदमी की उपचार के द्वारा मृत्यु हो जाती है।
_घटना प्रेम नगर का है जहां प्रार्थी भानु प्रताप ने एक आवेदन पेश किया था जिसमें राजेश साहू राकेश साहू राकेश दास राहुल दास राहुल सारथी दिव्यांशु मिश्रा पुरानी रंजिश को लेकर साथी सुनील सिंह बृजेश सिंह को डंडे से मार्ग प्राणघातक चोट पहुंचाते हैं।
दोनों को गहरी चोट लगी जिसमें सुनील सिंह की उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई।
आरोपियों पर 375/2019 धारा 294, 506 बी 147 148 149 227 307 भादवी कायम कर विवेचना किया गया।
मृत्यु होने के बाद 302 की धारा को जोड़ा गया।
आरोपी राकेश साहू जो आनंद नगर कुसमुंडा में निवास करता था घटना के बाद फरार हो गया जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही थी।
अचानक मुखबिर के द्वारा सूचना मिलती है रायगढ़ के सूर्या कॉलोनी में है।
और जैसे ही जानकारी पुलिस अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा को मिली बिना कुछ देरी की थाना प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कुसमुंडा टीम के द्वारा आरोपी को रायगढ़ में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह स्वीकारा कि घटना के पश्चात वह बेंगलुरु में निवास कर रहा था और दो-तीन दिन पूर्व ही अपने मामा के घर सूर्य कॉलोनी रायगढ़ में लुक छिप रहा था।
कोरबा पुलिस के द्वारा आरोपी का लुका छिपी का खेल खत्म किया गया।
कार्यवाही को अंजाम देने में निरीक्षक सनत कुमार सोनवानी, उप निरीक्षक संतराम सिन्हा, राजेंद्र पांडे ,प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे आरक्षक महेंद्र चंद्रा की प्रमुख भूमिका रही।