Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

नगर पालिका दीपका में आज ध्वनि मत से 62.61लाख का बजट हुआ पास

दीपका नितेश शर्मा

नगर पालिका दीपका में आज सामान्य सभा एवं बजट पेश होना था इसमें ध्वनि मत से 62.61 लाख का बजट पेश हुआ जिसमें भाजपा के 07 पार्षद उपस्थित थे कांग्रेस के 10 पार्षद  उपस्थित थे बीजेपी के पार्षद गंगोत्री राठौर ने जनहित के मुद्दे को देखते हुए इस बजट में खुलकर साथ दिया बसपा के पार्षद राकेश सिंह ने जनता की कहां की जनता की हित के मुद्दे में मेरे लिए कांग्रेसी भाजपा सब एक है जनहित का काम पहले होना चाहिए  विपक्षी दल के पार्षदों ने आरोप लगाया कि समय से पहले बजट को पेश कर दिया गया था ।