Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी ने एसईसीएल गेवरा एवं दीपका के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कॉलोनी परिसर में हो रहे प्रदूषण पर रोक लगाने को कहा

नितेश शर्मा दीपका

*एसईसीएल गेवरा क्षेत्र एवं दीपका क्षेत्र

के महाप्रबंधक को वरिष्ठ नेता एवं पार्षद अरुणीश तिवारी ने पत्र लिखकर प्रगति नगर ऊर्जानगर दीपका कॉलोनी में भयंकर धूल डस्ट से आगाह करते हुए कहा लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सड़कों एवं प्लांटों में चौबीसों घंटा करें पानी का छिड़काव। कोविड-19 के दौर में धूल एवं डस्ट के कारण लोगों को हो रही है सांस लेने में परेशानी फेफड़े एवं हॉट में बढ़ रही है तकलीफ एसईसीएल गेवरा दीपका में डस्ट सुप्रेशन के नाम पर लाखों रुपए का टेंडर होता है पर वह केवल कागजों में ही सीमित रह जाता है वास्तविकता में कुछ और ही देखने को मिलता है*क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद तिवारी ने कॉलोनी प्रगति नगर ऊर्जानगर के रिहायशी इलाकों में दोपहर बाद संध्याकालीन एवं रात्रि कालीन समय में उड़ रहे धूल एवं डस्ट को रोकने हेतु तत्काल कारगर कदम उठाने के लिए कहा है श्री तिवारी ने कहा की एसईसीएल गेवरा एवं दीपका की खदान देश में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाली बड़ी कोयला खदानें हैं और यहां के लोगों को इस कोविड-19 के दौर में सांस लेने में कठिनाई हो धूल एवं डस्ट के कारण फेफड़े और हार्ट की बीमारियों का सामना करना पड़े यह बिल्कुल भी न्याय उचित नहीं है इसलिए इस क्षेत्र की भारी वाहन चलने वाली सड़कों पर एवं प्लांटों पर चौबीसों घंटा पानी छिड़काव की मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि धूल एवं डस्ट के कारण सूक्ष्म एवं ऐसे पार्टिकल वा कड़ जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक घातक हैं यह रिहायशी क्षेत्रों में कुहासे की तरह संध्याकालीन समय में पूरा छा जाते हैं इसलिए इसकी रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने की अत्यधिक आवश्यकता है।