Monday, October 27, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

अंकित सिंह बने श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के जिला उपाध्यक्ष

कोरबा, 26 अगस्त 2025 : जिले के सक्रिय और ऊर्जावान पत्रकार अंकित सिंह को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, कोरबा जिला का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी और प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राय की अनुशंसा तथा जिला अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना की सहमति से की गई।

अंकित सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी कलम ने न केवल सामाजिक और जनहित के मुद्दों को उठाया है बल्कि उन्होंने जिले के युवाओं को भी पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया है। विशेष रूप से युवा पत्रकारों के बीच वे एक लोकप्रिय और सहज व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं।

संघ पदाधिकारियों का मानना है कि अंकित सिंह की नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आएगी। उनके नेतृत्व से पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा और पत्रकारिता के मानदंडों को और सशक्त बनाने का काम होगा। नियुक्ति की जानकारी मिलते ही जिले के पत्रकारों, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की। युवा पत्रकारों में उत्साह का माहौल है और उन्हें विश्वास है कि अंकित सिंह की सक्रियता संगठन को नई दिशा प्रदान करेगी। जिलेभर से उन्हें फोन और सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं।