Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने दी रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं, कहा— यह पर्व प्रेम, विश्वास और संस्कृति की समृद्ध परंपरा का प्रतीक.

कोरबा/कटघोरा 9 अगस्त 2025 : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कोरबा जिले की समस्त बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को रेखांकित करते हुए रक्षाबंधन के महत्व को रेखांकित किया।

विधायक पटेल ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक त्यौहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते, आपसी प्रेम, करुणा और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए रक्षा-सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई भी अपनी बहनों की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पर्व पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने वाला पर्व है, जिसे हमें उल्लास और एकजुटता के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कोरबा जिले की समस्त बहनों और परिवारों को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

इसके साथ ही विधायक प्रेमचंद पटेल ने 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जिले के समस्त आदिवासी भाई-बहनों को इस विशेष दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह दिन आदिवासी समाज की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और उनकी पहचान को सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने सभी से इस पर्व और दिवस को मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।