ktg news : कटघोरा में अवैध रेत परिवहन करता ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलटा.. घंटों जाम से जूझते रहे लोग.. खनिज विभाग की निष्क्रियता से अवैध रेत कारोबारियों के हौसले बुलंद.
कोरबा/कटघोरा, 6 अगस्त 2025 : कटघोरा नगर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन का खेल खुलेआम जारी है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि दिन हो या रात, रेत से लदे ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं। आज दोपहर इस लापरवाही का नजारा उस समय देखने को मिला जब कटघोरा–बिलासपुर मार्ग पर कसनिया के पास काके ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर अत्यधिक गति में था और अचानक नियंत्रण खोने के कारण बीच सड़क पर पलट गया। देखते ही देखते सड़क पर रेत बिखर गई और यह व्यस्त मार्ग घंटों बाधित रहा। वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खनिज विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कटघोरा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन अब आम बात हो चुकी है। इस घटना में पलटा ट्रैक्टर भी नगर के एक रेत ठेकेदार का बताया जा रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि खनिज विभाग न तो इन ट्रैक्टरों की जांच करता है और न ही पेट्रोलिंग करता है। इस कारण रेत माफिया बेखौफ होकर दिन-रात सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं। विभाग की कार्यवाही न होने से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता इसकी कीमत रोजाना यातायात बाधित होने और दुर्घटनाओं के खतरे के रूप में चुका रही है। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर खनिज विभाग समय रहते सख्ती बरते तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। मगर विभाग की चुप्पी से रेत कारोबारियों को खुली छूट मिल गई है।