Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : हुंकरापाठ की चोरी पर भड़के हुंकरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण.. मतदान न करने का लिया निर्णय.. थाना प्रभारी की तत्परता व समझाइस से ग्रामीण हुए शांत.. किया बढ़चढ़ कर मतदान.

कोरबा/कटघोरा 24 फरवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत हुंकरा में मतदान के दो दिन पहले किसी अज्ञात के द्वारा ग्राम पंचायत हुंकरा में स्थापित ग्रामीणों के इष्टदेव हुंकरा पाठ की चोरी कर ली गई। सूचना के बाद ग्राम हुंकरा के ग्रामीण इस कृत्य से भड़क उठे। सभी ग्रामीणों ने हुंकरा पाठ की स्थापना न होने तक चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले लिया। इस बात की सूचना पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह व तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने तत्काल कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को इस मामले पर कार्यवाही कर समझाइस हेतु निर्देशित किया।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ तत्काल ग्राम हुंकरा पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को एकत्रित कर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी श्री तिवारी ने समस्त ग्रामीणों को हुंकरा पाठ की चोरी को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर जांच का आश्वासन दिया तथा पंचायत चुनाव के मतदान के बहिष्कार के निर्णय पर सभी ग्रामीणों को समझाइस दी और मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की बातों को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव का बहिष्कार न कर अब वे पूर्ण मतदान में हिस्सा लेंगे।

गाँव के युवा व बच्चों ने थाना प्रभारी को दिया धन्यवाद

ग्राम पंचायत हुंकरा में हुंकरा पाठ की चोरी के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइस के दौरान बड़ी संख्या में गाँव के युवा व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बच्चों व युवा को मोबाइल से दूर रहने व अभी परीक्षा के समय पढाई करने की समझाइस दी साथ ही युवाओं को शराब व अन्य नशीले व्यसनों से दूर रहने व दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान गाँव के युवा व बच्चों ने थाना प्रभारी के निकट पहुंचकर उनको धन्यवाद दिया और कहा कि जब से आप कटघोरा में पदस्थ है यहां के लोग सुरक्षित व निर्भीक है। नशे के प्रति भी लोग जागरूक हो रहे हैं।