Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Nagriy nikay chunav 2025 : महिलाओं के लिए बनाया जाएगा कम्युनिटी सेंटर.. कटघोरा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल ने कहा स्वरोजगार बढ़ाना पहली प्राथमिकता.

कोरबा/कटघोरा 5 फरवरी 2025 : नगर पालिका परिषद कटघोरा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल वार्डों में सघन जनसंपर्क कर अपनी प्राथमिकताएं जनता को बता रहे हैं। इस कड़ी में श्री जायसवाल ने वार्ड 12 व 13 की जनता के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं रखते हुए कहा कि महिलाओं के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा, जहां शासन की सभी योजनाएं एक स्थान पर मिल सकेंगी। स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी। महिलाओं के स्वास्थ्य और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। कटघोरा क्षेत्र की हर युवती आत्मनिर्भर बनेंगी। कम्युनिटी सेंटर में विभिन्न प्रकार के कार्यशाला, सांस्कृतिक आयोजन, युवतियों व कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्टीय प्रशिक्षकों के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।