ktg news : कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल को मिल रहा वार्डों का भरपूर समर्थन.. युवा नेता के अध्यक्ष पद प्रत्याशी होने से युवाओं में जोश.*

कोरबा/कटघोरा 2 फरवरी 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही प्रत्याशियों का लोगों के साथ जनसम्पर्क तेज हो गया है। नगर पालिका क्षेत्र में अध्यक्ष प्रत्याशी अब नगर के वार्डों से लेकर चौक चौराहों पर लोगों से सीधा संपर्क साध रहे हैं। कटघोरा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल करने बाद से लगातार वार्डों का दौरा कर घर घर जाकर उनका समर्थन मांग रहे हैं। ऐसा नही है कि कांग्रेस के इस युवा नेता राजसवाल को शहर में कोई नही जानता, सभी इस युवा नेता परिचित हैं।

राज जायसवाल नामांकन दाखिल करने के वार्ड 6 राजीव नगर में जनसंपर्क पर निकले और लोगों के घर घर जाकर समर्थन की मांग की, युवा कांग्रेस नेता राज जायसवाल ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं। राज जायसवाल अभी वार्ड क्रमांक 1, 2, 5, में सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों का जनसमर्थन जुटा रहै हैं। इस जनसमर्थन में सबसे बड़ी बात यब देखने को मिल रही है कि युवा नेता राज जायसवाल के अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं का कहना है कि यदि उनका नेता नगर पालिका अध्यक्ष बनता है तो नगर विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। युवा नेता राज जायसवाल सबसे मिलनसार नेता है और लोगों के बीच एक अच्छा संवाद है।


