ktg news : कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी लडेंगे धीरेंद्र तिवारी चुनाव.. कांग्रेस ने नही दिया मौका.. अब निर्दलीय बन वार्ड का करेंगे विकास.
कोरबा/कटघोरा 1 फरवरी 2025 : ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है, जिसके कारण कई कार्यकर्ता बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। दीपका नगर पालिका के वार्ड 17 से धीरेंद्र तिवारी का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा होना इसी असंतोष का संकेत है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर महज 20 वोटों से हारने वाले धीरेंद्र तिवारी इस बार पार्टी से नाखुश होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे यह साफ झलकता है कि पार्टी के अंदर गुटबाजी या आपसी मतभेद की स्थिति बनी हुई है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो कांग्रेस के लिए यह चुनावी नुकसान का कारण बन सकता है, खासकर अगर बागी उम्मीदवार मजबूत पकड़ रखते हैं और कांग्रेस के पारंपरिक मतदाताओं को अपने पक्ष में कर लेते हैं।

इस बार भी धीरेंद्र तिवारी ने कांग्रेस पार्टी से वार्ड 17 बंकिमचंद्र चटर्जी नगर से प्रत्याशी के टिकट की मांग की थी लेकिन इस बार पार्टी ने नए कंडीडेट को टिकट दिया है। लेकिन इस बार धीरेंद्र तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की ठानी और वार्डवासियों का भी जमकर समर्थन मिल रहा है। इन्हें सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है। निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र तिवारी का कहना है कि वार्ड विकास खासकर नल, सड़क, नाली व स्वच्छता और शिक्षा को लेकर उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

