Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : शासकीय प्रा.शा.नवागांव में हुआ न्यौता भोज का आयोजन.. BEO टेकाम ने बच्चों के साथ किया भोजन

कोरबा/कटघोरा 10 जनवरी 2024 : शासकीय प्रा शा नवागाॅव कटघोरा में ब्रह्म प्रकाश कश्यप की ओर से न्यौता भोज का आयोजन बहूरानी प्रिंसी गोभिल के जन्मदिन पर दिया गया ।इस अवसर पर उनके भैया भाभी डा संदीप गोभिल, रंजीता गोभिल द्वारा सभी बच्चों को स्वेटर दान स्वरूप दिया गया तथा स्व सहायता समूह की महिलाओ को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कटघोरा बीईओ अभिमन्यु टेकाम ने बताया कि, नेवता भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है। समुदाय को शाला से जोड़ने की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव, तीज त्यौहार के महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्ण भोजन प्रदान कर बच्चों को नेवता भोज करा सकते हैं। बीईओ सगरी टेकाम ने बच्चों को न्योता भोज कराया व बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इसमें बच्चों ने खीर, पूड़ी, दाल, चावल, पापड़ का आनंद लिया।

न्योता भोज पश्चात अंश कालीन सफाई कर्मी व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व मितानीन दीदी का भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यू टेकाम और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रह्लाद साहू, जन शिक्षक रवि कुर्रे,  प्रधान पाठक कला राम चौहान व शिक्षकगण उपस्थित रहे। वार्ड की श्रीमती शांति देवी गोभिल, चंद्रकला कश्यप, कीर्ति चंद्र अजय, श्याम सुंदर कश्यप एवं अन्य उपस्थित हुए।