Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : बकरी चोरों से ग्रामीण परेशान..बांगो पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम.. बीते दो तीन महीने मे तीसरी वारदात.

कोरबा/बांगों 6 जनवरी 2025 : बांगो थाना अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, क्युकी घटना कों अंजाम देने के बाद चोर कौन से बिल मे घुस जाते हैं इसकी पुलिस कों भनक नहीं लग रहि, इस कारण बकरी चोरो की सक्रियता बढ़ती जा रहि है पिछले दो तीन महीने मे ही तीसरी बार चोरो ने घटना कों अंजाम दिया, वही लगातार बढ़ रहे चोरी पर बांगो पुलिस के पेट्रोलिंग गस्ती पर भी सवाल खड़ा किया, आज मनोहरा सिकटापारा निवासी शिव सिंह श्याम पिता इंद्रपाल सिंह श्याम के घर से रात्रि लगभग 2 बजे 10 नग बकरी की चोरी हो गई ग्रामीण ने बताया की बिना नंबर प्लेट के पिकप वाहन क्षेत्र मे घूमते रहते हैं लेकिन पुलिस इनपर कार्यवाही नहीं करती।

ऐतमानगर क्षेत्र मे भी हुई थी बकरी की चोरी, अब तक चोर गिरफ्त से बाहर

बीते दो तीन माह मे तीसरी बार बकरी चोरी हो गई लेकिन शातिर चोरो कों अब तक बांगो पुलिस तलाश नहीं कर पाई, बता दे की ऐतमा नगर क्षेत्र मे बकरी की चोरी हुई थी जिसकी तलाश अब तक की जा रही है वही पुलिस कों एक भी सुराग अब तक नहीं मिल पाई है। इससे पुलिस गस्ती पर भी सवाल खड़ा हो रहा, वही अब देखना होगा की वर्तमान मे हुए बकरी चोरी पर पुलिस चोरो तक पहुंच पाती है या नहीं।