Ktg news : लायन्स क्लब कटघोरा छुरी द्वारा आयोजित परामर्श शिविर में एम एम आई रायपुर के डॉक्टरों ने दि अपनी निःशुल्क सेवाएं.

कोरबा/कटघोरा 15 दिसम्बर : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों के लिए पूरे डिस्ट्रिक्ट में जानी जाती रही है क्लब के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया की आजकल जिस प्रकार से लोगो को पेट की समस्या व हृदय की बीमारी से जिस प्रकार दुखी हैं जिसका प्रमुख कारण है खान पान व प्रदूषित हवा सांथ ही लोग समय से अपनी जांच नही करवा पाते हैं इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए क्लब के द्वारा आज एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के सयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें डाक्टर स्नेहिल गोस्वामी हृदय रोग विशेषज्ञ व डाक्टर गौरव जोशी पेट रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमे करीब 100 से भी अधिक लोगो ने इसका लाभ लिया क्लब के द्वारा आज शहीद वीरनारायण चौक स्तिथ रैन बसेरा में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नगर सहित आसपास के लोगो ने भी इसका पूरा लाभ लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि लायन्स क्लब कटघोरा छुरी जिस प्रकार से सामाजिक कार्य कर रही है निश्चित ही सराहनीय है क्योंकि आज के इस भागमभाग व व्यस्तम जिंदगी में किसी के पाश भी समय नही होता है लेकिन फिर भी संश्था के द्वारा लोगो को बीमारी से निजात दिलाने के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया यह सराहनीय है इसके लिए मैं क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं।

डॉ स्नेहिल गोस्वामी हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस बीमारी की मुख्य जो वजह है वह बढ़ती प्रदूषण व खान पान है जिसकी खराब प्रदूषण की वजह से लोगो को शांश लेने में परेशानी होती हैं सांथ ही हर बीमार व्यक्ति सही जगह इसका इलाज नहीं करवा पाता है और बीमारी को बड़ा रूप दे देता है मगर लायन्स क्लब कटघोरा छुरी जिस प्रकार से सामाजिक कार्य कर रही है इनके इसी जज्बा को देखते हुए हमे काफी खुशी हुई ।

आज लगाए गए इस परामर्श शिविर में नगर के सांथ ही आस पास के ग्रामीण अंचलो से भी आये लोगो ने इसका लाभ लिया ततपश्चात क्लब के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी व डॉ गौरव जोशी व डाक्टर स्नेहिल गोस्वामी सहित पूरी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर एस आई राजेन्द्र प्रताप सहित रायपुर से आई नर्सिंग टीम में खेमराज,वविधि गवेल, चांदनी सोरी,हेमलता यादव,एन शाइनी,अवधेश रासजपुत सहित मॉइक्रो चेयरमैन अजय धनोंदिया, क्लब अध्यक्ष दीपक गर्ग ,कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,अजय गर्ग,घनश्याम शर्मा,राकेश गोयल,राकेश पांडेय, नरेंद्र अग्रवाल,इखलाक शेख,राकेश शर्मा,मुकेश गोयल,प्रताप वाटवानी,हनी अग्रवाल,भारत भूषण,नितिन मित्तल,ऋषभ देवांगन,सहित सभी सदस्य पत्रकार बन्धु व नगरवासी उपस्थित रहे।

