Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : बिजली का पोल तोडकर तेज़ रफ़्तार बोलेरो पेड़ से टकराई.. बड़ा हादसा टला.. बिजली पोल व तार टूटकर गिरे.

कोरबा/कटघोरा 14 नवम्बर 2024 : आज शाम लगभग 4:30 बजे कटघोरा से कोरबा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के कार्यलय के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होते हुए बिजली के पोल को तोड़कर पेड़ से जा टकराया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। टक्कर से अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग का लगे बोर्ड तथा बिजली का डीपी पोल टूटकर गिर गया और स्पार्किंग के साथ ही बिजली के तार पूरी तरह टूटकर जमीन पर आ गिरा। पावर स्टेशन पास होने से तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई गई।

बताया जा रहा है कि CG10 AT 9474 बोलेरो चालक वार्ड 1छिर्रा निवासी अपने एक साथी के साथ कटघोरा से छिर्रा की ओर जा रहा था। लेकिन बोलेरो वाहन की रफ्तार तेज होने की वजह से वाहन अनियंत्रीत हो गया और यहां घटना घटी। गनीमत रही कि बिजली के तार बोलेरो पर नही गिरे। नही तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बोलेरो सवार दोनों युवक सुरक्षित है। इस घटना के बाद सड़क पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।