ktg news : खबर का हुआ असर : पीएचई कॉन्टे्रक्टर ने स्टेट हाईवे का कॉलर खोदा.. लोनिवि ने थमाया नोटिस

कोरबा/कटघोरा 6 अक्टूबर 2024 : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाना है। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है। खबर है कि पसान क्षेत्र में पीएचई से काम लेने वाले जलजीवन मिशन के कॉन्टे्रक्टर ने स्टेट हाईवे की सडक़ का कॉलर खोद दिया है। ktg confession ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद लोनिवि ने इस मामले संज्ञान लेते हुए कांट्रेक्टर को नोटिस थमाया है।
सुधार कराना होगा एक सप्ताह में
जल जीवन मिशन के लिए काम कर रहे कॉन्टे्रक्टर ने पसान क्षेत्र में हमारी सडक़ को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। यह विषय हमारे संज्ञान में है। इसे गंभीरता से लेने के साथ ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। उसे एक सप्ताह के भीतर प्रभावित क्षेत्र में सुधार कार्य कराना होगा तथा अन्य मामले में उस पर कार्यवाही की जायेगी।
नित्या ठाकुर, एसडीओ लोनिवि, कटघोरा

