CG BREAK : मां ने दो बच्चों के साथ खाया जहर.. 4 साल के मासूम बेटे की हुई मौत.. मां और बेटी की स्थिति नाजुक.

कोरबा/कटघोरा 1 अक्टूबर 2024 : बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र ग्राम बुंदेली में कल शाम को एक हैरतअंगेज करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। गभीर स्थिति के आसपास के लोगों ने कटघोरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चार साल के मासूम बेटे की मौत हो गई वहीँ बेटी को गंभीर स्थिति में कोरबा के न्यू कोरबा अस्पताल रिफर कर दिया गया और मां का इलाज कटघोरा के निजी अस्पताल में जारी है।
बतादें की बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदेली निवासी मधु कश्यप अपने परिवार के साथ निवासरत है। कल शाम को उसकी पत्नी संगीता कश्यप अपने 4 साल के मासूम शिवम कश्यप व 7 वर्षीय बेटी शिवानी कश्यप के साथ मिलकर जहर का सेवन किया। उस वक्त पति मधु कश्यप घर पर नही था। जहर खाने के बाद तीनों की हालत खराब हुई तो आसपास के लोगों ने तत्काल निजी वाहन से तीनों को कटघोरा के जेन्जरा स्थित जीवांश हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान 4 साल के शिवम कश्यप की मौत हो गई। वहीं बेटी शिवानी कश्यप की स्थिति नाजुक होने से उसे कोरबा के न्यू कोरबा हॉस्पीटल रिफर कर दिया गया। मां संगीता का उपचार कटघोरा के जीवांश हॉस्पीटल में जारी है।
घटना वजह अज्ञात है। हॉस्पीटल में मधु कश्यप की चाची जानकी देवी ने बताया कि मधु खेती किसानी का काम करता था। लेकिन संगीता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, ग्रामीणों ने दबी जुबान से पारिवारिक कारणों से घटना होने की बात कही है। लेकिन मां ने बच्चो के साथ जहर क्यों खाया ये समझ से परे है फिलहाल बांकी मोंगरा थाना ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

