Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा : सामान्य सभा में ऐसी क्या चर्चा की पत्रकारों से बनाई गई दूरी.. जनपद अध्यक्ष ने पत्रकारों को किया बैठक से बाहर

 

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 19 सितम्बर 2024 : पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के सभा कक्ष मे आयोजित समान्य सभा कि बैठक मे जनपद अध्यक्ष संतोसी पेंन्द्रो ने पत्रकारों को बैठक को बाहर कर दिया गया और बैठक समाप्त होने का इंतजार करने कि बात कही गई। जबकि सामान्य सभा कि बैठक आम जनताओं के बीच ग्राम पंचायत मे हुए विकास कार्यो कि जानकारी संबंधित चर्चा कि जाती है। जिसमें संबंधित विभाग के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहते हैं साथ ही और भी विभिन्न समाजिक समस्याओं, समाजिक सरोकार को लेकर बाते व चर्चा  कि जाती है। लेकिन इस सामान्य सभी की बैठक से पत्रकारों को दूर रखना ये समझ से परे है।

पत्रकार समाज का आइना है शासन प्रशासन कि योजनाओं व जानकारीयों को समाज व आमजन तक पंहुचाना इनका कर्तव्य है।पत्रकार समाज का आईना,आदर्श है और यह जितना बेहतर होगा समाज उतना ही स्वच्छ बनेगा। पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष खबरों को  लेकर उनकी सजगता ही इन्हें चौथा स्तंभ कहा जाता है।सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों को लेकर अनेक समस्याएं और शिकायत भी होती है जिसे लेकर बैठक में वाद विवाद भी होना सम्भव है। लेकिन जनपद अध्यक्ष द्वारा सभाकक्ष से पत्रकारों को बाहर कर देना इस बात को जाहिर करता है कि बैठक में विभागीय स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की गड़बड़ी में पर्दा डालने का प्रयास किया जाना प्रतीत होता है।