ktg news : विश्वकर्मा जयंती पर ग्राम मलदा में कटघोरा पुलिस का सजग कोरबा अभियान.. ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की दी गई हिदायत

कोरबा/कटघोरा 18 सितंबर 2024 : शिल्प और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा के प्राकट्य अवसर पर मलदा गांव में आयोजन किया गया। बड़े स्तर पर यहां यह पूजा हुई। इस दौरान यहां पर बीते 15 वर्षों से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसमें अन्य जिले के प्रतिभागी भी हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन में ग्राम मलदा के ग्रामीणों की मांग पर कटघोरा पुलिस ने सजग कोरबा अभियान के अंतर्गत यहां पहुंचकर लोगों को नशे की बुराइयों को बताने के साथ उन्हें इससे दूर रहने को कहा।

कटघोरा टाउन इंस्पेक्टर धर्मनारायण तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की हमेशा से इस बात को दोहराया जाता रहा है कि नशा नाश की जड़ है और यह किसी को भी नहीं छोड़ता। जन स्वास्थ्य के लिए नशा काफी खतरनाक है और इसके दुष्प्रभाव सामने आते रहे हैं। इसके चक्कर में पढ़ने से नाक के बाल स्वास्थ्य पर असर पड़ता है बल्कि व्यक्ति के सामने आर्थिक चुनौतियां पेश आती हैं। कोरबा जिले में चलाए जा रहे अभियान के बारे में उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया और कहा की हर किसी को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। काफी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिन्हें शपथ दिलाई गई कि वह सभी प्रकार के नशे को हतोत्साहित करने के लिए अपनी जिम्मेदार भूमिका का निर्वहन करेंगे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने, सायबर क्राइम से सुरिक्षत रहने के लिए जागरूक किया।

