ktg news : सड़क पर दौड़ते ट्रेलर से गिरते राखड़ व ओवरलोड भारी वाहन चालको को पुलिस की सख्त चेतावनी.. नहीं माने तो होगी सख्त कार्यवाही.. दी गई समझाइस.

कोरबा/कटघोरा 8 सितम्बर 2024 : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जिले में सड़क पर राखड़ भर के दौड़ते ट्रेलर व ओवरलोड भारी वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी क्व निर्देश पर तथा कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कटघोरा जेन्जरा बाईपास चौक पर पॉइंट लगाकर सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान दो भारी वाहनों पर ओवरलोड की चालानी कार्यवाही की गई तथा उन्हें समझाइस दी गई।
कटघोरा थाना प्रभारी श्री तिवारी ने धनरास राखड़ डेम से राखड़ लेकर सड़क पर फर्राटे भर रहे ट्रेलर चालको को सख्त समझाइस दी और कहा कि यदि सड़क पर राखड़ गिरा और ओवरलोड राखड़ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। ट्रेलर में भरे राखड़ को उचित व्यवस्था कर ढक कर वाहन चलाये जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। सड़क पर राखड़ गिरने से सड़क पर राखड़ का गुबार उड़ता है जिससे बड़ी दुर्घटना होंने का खतरा बढ़ जाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि आज केवल दो वाहनों पर ओवरलोड की कार्यवाही की गई है बाकी सभी को समझाइस दी गई है यदि नही माने तो अगले दिन सख्त कार्यवाही की जाएगी।
