गौरेला पेंड्रा मरवाही – छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक संपन्न, 2 अगस्त 2024 को होने वाली कर्मचारी संगोष्ठी की पूर्व तैयारी के लिए संभाग अध्यक्ष दिनेश राठौर ने बनाई रणनीति
गौरेला पेंड्रा मरवाही:10 जुलाई दिन गुरुवार को संध्याकालीन छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की बैठक पेंड्रा स्थित पटियाला हाउस में संपन्न की गई आपको बता दें की छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कर्मचारी एवं उनके परिवारों के लिए मेडिकल कैशलेस की मांग लगातार की जा रही है जिसके तहत जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में 2 अगस्त 2024 को कर्मचारी संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है जिस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है,

इस आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए संभाग अध्यक्ष दिनेश राठौर ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारी संगोष्ठी आयोजन में हम अपने जिले के एवं संभाग के तथा प्रदेश के कर्मचारी साथियों को जोड़ सके और अपनी मेडिकल कैशलेस की मांग के महत्व को बता सके इस पर चर्चा की उन्होंने बताया की मेडिकल कैशलेस प्रत्येक कर्मचारी और उसके परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण मांग है यदि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक कर्मचारी एवं उनके परिवार तथा पेंशनरों को यह सुविधा प्रदान करती है तोशासन के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा एवं जिस प्रकार भिलाई स्टील प्लांट एवं एसईसीएल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान की जाती है,

इसी प्रकार समस्त कर्मचारियों के लिए शासन के द्वारा ऐसी एक मेडिकल व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कर्मचारियों का मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होने से बच सके वहीं जिला संयोजक ओम प्रकाश सोनवानी ने समस्त कर्मचारी साथियों एवं समस्त कर्मचारी संगठन से आह्वान करते हुए कहा कि यह मांग किसी एक विभाग की नहीं अपितु छत्तीसगढ़ के संपूर्ण कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए अतः 2 अगस्त को होने वाले कर्मचारी संगोष्ठी आयोजन में आप सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे बहुत ही जल्द जिले के समस्त विभाग के संगठन के अध्यक्षों के साथ एवं उनके सदस्यों के साथ उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा संगठन ने आयोजन के लिए समस्त कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि आप हमें एक दिन दीजिए आपके जीवन भर के स्वास्थ्य लाभ की चिंता मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की रहेगी,,,
उक्त कार्यक्रम में संभाग सह सचिव जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्षों सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

