इंटक परिवार का धुआंधार प्रचार जारी, दिग्गज संभाल रहे हैं कमान –
इंटक परिवार का धुआधार प्रचार मरवाही विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के के लिए वोट मांगने आज इंटक की टीम ग्राम पंचायत गिरवर हराटोला दौंजरा लाल पुर लखंन वाही मेडुका में जन सम्पर्क करते हुए साथ कांग्रेस कमेटी के पधाधिकारी भी साथ रहे,
विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रचार-प्रसार का कार्य भी धुंआधार जारी है। जहां प्रत्याशी व उनके समर्थक रात्रि में रणनीति बनाने में समय व्यतीत कर रहे हैं तो सुबह से लेकर देर शाम तक क्षेत्र भ्रमण व जनसंपर्क के लिए पसीना बहा रहे हैं। प्रत्याशी भी सुबह-सुबह तैयार होकर समर्थकों के साथ जो क्षेत्र में निकल रहे हैं, वे देर शाम व रात होने के बाद वापस लौट रहे हैं। चुनावी प्रचार-प्रसार का कमान संभालने के लिए दलों के दिग्गज ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। इधर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वे अपने दल के प्रत्याशियों को जिताने में जी-जान से जुटे हुए हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश व रणनीति के अनुसार वे क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को लुभाने,रिझाने व समझाने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। इधर बुधवार को भी दलों के नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्र में जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए मतदाताओं से अपील की।


