पुरुषोत्तम कंवर का कटघोरा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क, मिल रहा समर्थन,
कोरबा: कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर लगातार जनसंपर्क में लगे हुए है इसी कड़ी में आज मड़वामहुआ और लोतलोता पहुंचे हुए थे ,जहा जनसंपर्क के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम कंवर ने कहा की कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ है। इस बार भी कांग्रेस ने इसमें इजाफा करते हुए जनहितकारी योजनाओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
किसान, मजदूर, महिला, विद्यार्थी, युवा, बुजुर्ग सहित हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने घोषणा की है। जिस तरह पिछले चुनाव में जीतने के साथ ही वादा निभाना शुरू किया था उसी क्रम में इस बार भी कांग्रेस जनहित कार्य घोषणाओं को अमल में लाने का काम करेगी।
साथ ही कटघोरा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है , आज का जनसंपर्क नवागांवकला से मड़वामहुआ , लोतलोता , धनरास, छुरीखुर्द , गांगपुर , बिसनपुर , सलोरा, पण्डरीपानी , डिंडोलभाठा , छिरहुट में किया गया ।