Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

मरवाही: जनप्रतिनिधियों ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा: अवैध वसूली , मानसिक प्रताड़ना, लाखो रुपए गबन करने का आरोप….

मरवाही: जनप्रतिनिधियों ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा: अवैध वसूली , मानसिक प्रताड़ना, लाखो रुपए गबन करने का आरोप….

के आर दयाल खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही..

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: विकाश खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही के आर दयाल के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है।

प्रमुख सचिव , अपर सचिव संचालक,जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है । ज्ञापन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जब से के आर दयाल ने खंड शिक्षा अधिकारी का पद संभाला है, तब से ही विकास कार्य अवरुद्ध है। शासन द्वारा आवंटित लाखो रुपए की राशि को के आर दयाल द्वारा गबन किया गया है, एवम लगातार शिक्षको से अवैध वसूली की जाती रही है सभी मामलों को लेकर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है कार्यवाही न होने की दशा में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल से मिलकर कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी।