Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

मरवाही: बीटगार्ड पर 2 लाख 32 हजार रुपए गबन करने का आरोप, डीएम, डीएफओ से कार्यवाही की मांग….

GPM: बीटगार्ड पर 2 लाख 32 हजार रुपए गबन करने का आरोप, डीएम, डीएफओ से कार्यवाही की मांग….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल अंतर्गत मरवाही वन परिक्षेत्र के तत्कालीन बिट गार्ड रमेश साहू पर राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में डीएम व डीएफओ को आवदेक दिया गया है । दिए गए आवेदन में बताया गया है की ग्राम पंचायत बदरौडी में वन विभाग द्वारा निर्मित गौठान में समाग्री, ग्राम पंचायत मालाडांड में पौधारोपण के दौरान सामाग्री ट्रैक्टर किराया का भुगतान नहीं किया गया है एवं कार्य की मजदूरी भुगतान भी नहीं किया गया है। मालाडांड कूप नं. 10 में 58 ट्राली गोबर खाद डाला गया था ।

भाडा और गोबर खाद 2000 ट्राली के दर से जिसका पेमेंट 116000 रूपये होता है जिसमें केवल 66000 रू. ही दिया गया है। जिसमें सिवनी समीति से बीटगॉड रहे रमेश कुमार साहू द्वारा गोबर खाद का पैसा 232500रू. सुरेश / रामबगरा ग्राम करसिवा के नाम से निकाल कर राशि का गबन कर लिया गया है एवम् भुगतान की मांग करने पर गोलमटोल जवाब दिया जाता है। मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।