Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtLatest Newsब्रेकिंग न्यूज़रायपुरस्वास्थ्य

कोरबा-दो दर्जन सांपों को छोडा जंगल मे फारेस्ट और थाना प्रभारी ने किया रेस्क्यु पढे पुरी खबर

कोरबा/हिमांशु डिक्सेना-: स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा ने आज नंगपंचमी के शुभ अवसर पर अलग अलग प्रकार के 2 दर्जन सांपो को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और बालको थाना डिपार्टमेंट के साथ कोरबा से 25-30 किलोमीटर दूर घने जंगल में जो कि पुटका पहाड़ के नाम से जाना जाता हैं वाहा रिलीज किया गया…2 दर्जन से अधिक सांपो में अहिराज, अजगर, धमना, पानीवाला सांप, चिंजरज, नाग बेलिया करैत, दंड करैत और भी अनेक प्रकार के सांप थे…. इसमें मुख्य रूप से बालको फॉरेस्ट रेंज के प्रशिक्षु आईएफएस श्री शशि कुमार और बालको थाना प्रभारी श्री श्री राकेश मिश्रा अपने पूरे दल बल के साथ थे… साथ ही कुछ लोग रिलीज देखने के लिए पहोंचे…. जिसमें सब से अच्छी बात ये रही कि सभी ने मस्क पहन रखा था और सोशल डिस्टेंस का पालन किया… साथ ही सभी बड़ी जिज्ञासा से एक के बाद एक रिलीज को अपने कैमरे में कैद करने में लगे थे।