Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

एक दिवसीय जिला सम्मेलन एवं नवीन शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में हुआ सम्पन्न..

एक दिवसीय जिला सम्मेलन एवं नवीन शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में हुआ सम्पन्न 

पेंड्रा: सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत एवं सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला जीपीएम के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नगरी एवं ग्रामीणों विद्यालय के समस्त 15 विद्यालयों के प्रबंध समिति पदाधिकारी सदस्य संयोजक मंडल प्राचार्य एवं समस्त आचार्य आचार्यों का एक दिवसीय जिला सम्मेलन एवं नवीन शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में संपन्न हुआ

सम्मेलन में 89 आचार्य कथा 24 समिति सदस्यों की व जिला समिति सदस्य की उपस्थित रहे 

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राघवेंद्र जी सह संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ प्रांत एवं अध्यक्षता नीरज जैन अध्यक्ष ग्राम भारती थे।दीप प्रज्वलन एवं स्वागत परिचय के पश्चात जिलाध्यक्ष नीरज जैन ने जिले में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के 12 ग्रामीण एवं 3 नगरीय विद्यालय का विस्तृत वृत्त प्रस्तुत किया।

सह संगठन मंत्री श्री राघवेंद्र जी ने अपने उद्बोधन में समिति सदस्यों प्राचार्य प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि हमें छोटी-छोटी बात पर ध्यान रखना होगा तथा विद्यालय की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए इसी सत्र में उपस्थित पदाधिकारियों प्राचार्य प्रधानाचार्य से विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई समस्त आचार्यों को नई शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण ग्राम भारती प्रमुख संतोष निषाद द्वारा दिया गया प्रारंभिक उद्बोधन ग्राम भारती अध्यक्ष द्वारा किया गया।

सम्मेलन के समापन सत्र पर मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ स्वागत परिचय पश्चात जिला सचिव प्रकाश नामदेव द्वारा वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार युक्त विद्यालय है जहां शिक्षा के साथ भैया बहनों को संस्कार प्रदान की जाते हैं।

नई शिक्षा नीति पर सबको मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने नवीन शिक्षा नीति की आधारभूत उपलब्धियों तथा अतीत से वर्तमान तक के लिए यह नीति अत्यंत ही प्रभावकारी होगी सभी आचार्यों से उन्होंने इस नीति का पालन करने के लिए आग्रह किया इस सत्र की अध्यक्षता राघवेंद्र जी सह संगठन मंत्री द्वारा की गई मंच पर नीरज जैन प्रकाश नामदेव पवन त्रिपाठी गणेश राम राजपूत विभाग समन्वयक संतोष निषाद प्रांत प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित रहे नगरी विद्यालय के गौरेला पेंड्रा मरवाही से मामन चंद गोयल मरवाही के व्यवस्थापक किशन सिंह ठाकुर गौरेला से अशोक जैन मरवाही से डॉक्टर राय दुर्गा साहू संयोजक मंडल के संयोजक उपस्थित रहे

आभार प्रदर्शन पवन त्रिपाठी ने किया पूरे कार्यक्रम में जिला समन्वयक हरीश चंद जी एवं सुरेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे उपस्थित सभी को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।